नगरीय कार्य
नगरों में कल्याण आश्रम वैचारिक क्रांति के निमित्त कार्यशील है ताकि वनवासियों एवं नगरवासियों के बीच समरसता का निर्माण हो। चिकित्सा शिविर, शिक्षा शिविर, मकर संक्रांति संग्रह, औषधि, संग्रह, सेवापात्र, दीपक निर्माण, श्रीरामनवमी उत्सव, वार्षिकोत्सव, वनयात्रा, वनजीवन, विचार-गोष्ठी आदि के माध्यम से नगरवासियों में वनवासी समाज के प्रति आत्मीय भाव तथा राष्ट्रीय भाव का जागरण करते हुए साधन संग्रह हमारा ध्येय है। नगरों के युवाओं में वनवासी समाज के विकास हेतु, चेतना जगन एवं सहयोग हेतु वनवासी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा शिविर, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, विचार-गोष्ठी, शिशु मेला आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।